फतेहाबाद। फतेहाबाद के ग्राम नगला मावई स्थित दोंनों ही सरकारी विद्यालयों के एक सप्ताह से बंद होने पर मंगलवार को जिलाधिकारी ने बीएसए को मौके पर निरीक्षण के लिए भेजा था। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सरकारी स्कूलों पर निरीक्षण शुरू हुए। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार कृष्णमुरारी दीक्षित ने एक दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया।
तहसीलदार ने 9:26 पर पूर्व मा. वि. बादशाह की मढैया का निरीक्षण किया वह बंद मिला। 9:32 पर प्रा. वि. मीटपुरा में ताला लगा था तथा बच्चे बाहर खेल रहे थे। 9:39 पर प्रा.वि. वेदपुरा पहुंचे जहां ताला लटका मिला। 9:43 पर प्रा. वि. कछपुरा मे ताला लटका मिला। वहीं खेडा जवाहर के प्रा.वि. में प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिली। यूपीएस खेडा जवाहर खुला मिला। पू.मा.वि., प्रा.वि. गुवरौठ दोंनों ही बंद मिले। प्रा.वि. बेगनपुर खुला मिला। प्रा.वि. रिहावली खुला मिला तथा तीनों ही अध्यापक अनुपस्थित मिले, कमला देवी सहायिका ही उपस्थित मिली। पू्.मा.वि. रिहावली बंद मिला। पू.मा.वि. सिलावली खुला मिला।
तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को सौंप दी है। माना जा रहा है कि निरीक्षण में स्कूल बंद मिलने पर प्रधानाचार्य और अनुपस्थिति शिक्षकों के ख़िलाफ़ कार्यवाई हो सकती है।