Agra. वीडियो रील बनाकर और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करके सुर्खियों में छाने के लिए आगरा के युवा किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। रील बनाने के दौरान जिन लोगों ने कानून तोड़े उन पर कार्यवाही भी की गई लेकिन इसके बावजूद युवा बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बिजलीघर चौराहा से जुड़ा हुआ है। जहां कुछ युवाओं ने रील बनाने के दौरान सारे नियम कानूनों को ताक पर रख दिया। हाथ में बेल्ट और पिस्टल पकड़ कर ठेल, ढकेल, ऑटो, टेंपो वालों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में नाबालिग दिखा रहे दबंगई
रकाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा किला और बिजली घर चौराहे के पास नाबालिग लड़कों द्वारा बदमाशी करने का वीडियो रील बनाने का मामला सामने आया है। नाबालिग बीच सड़क गुंडई करते और चलते बैटरी रिक्शा की छत पर खड़े होकर ऐलान स्टाइल में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं एक नाबालिग के हाथ में बेल्ट और पिस्टल भी नजर आ रही है। वह वाहन चालकों को रोककर अपनी दबंगई भी दिखा रहा है।
नाबालिगों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला यह वीडियो अब मीडिया की सुर्खियां बन चुका है। मीडिया में यह वीडियो तेजी के साथ चल रहा है जिसके बाद स्थानीय पुलिस भी हरकत में नजर आई है। स्थानीय पुलिस वीडियो बनाने वाले किशोरों की धरपकड़ में जुट गई है।