Home » हाईटेंशन की चपेट में आया किशोर, धमाके के साथ हुई आवाज़, मौके पर दर्दनाक मौत

हाईटेंशन की चपेट में आया किशोर, धमाके के साथ हुई आवाज़, मौके पर दर्दनाक मौत

by admin
Teenager caught in the grip of high tension, sound with explosion, painful death on the spot

आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को एक किशोर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी। हादसे के बाद मौके पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

थाना फतेहाबाद क्षेत्र के मोहनपुर रोड बाईपास पर कानून गोयान मोहल्ले का निवासी शिवा 12 पुत्र अशोक बकरी चराने गया था। बकरी चराने के दौरान शिवा आराम करने के लिए वहां एक अधूरे बने मकान की छत पर चढ़ गया।मकान की छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

हाईटेंशन की चपेट में आने पर अचानक तेज धमाका हुआ और आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे पर तब तक किशोर की मौत हो गयी थी। ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन को अन्यंत्र शिफ्ट करने की मांग की है।

म्रतक शिवा का पिता अशोक मजदूरी करता है। सूचना मिलते ही वो मजदूरी छोड़कर मौके पर पहुंचा और बेटे की हालत देखकर बिलखने लगा। पिता ने पुलिस को हादसे की तहरीर दी है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles