Home » टप्पेबाजों ने सर्राफ़ को बेहोश कर 1.5 लाख रुपए के गहने लूटे, सीसीटीवी में हुए कैद

टप्पेबाजों ने सर्राफ़ को बेहोश कर 1.5 लाख रुपए के गहने लूटे, सीसीटीवी में हुए कैद

by admin
Tappebaaz robbed the jeweler worth Rs 1.5 lakh by making Saraf unconscious, imprisoned in CCTV

Agra. एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया पुलिस बूथ के पास स्थित सराफ की दुकान में दो टप्पेबाज ग्राहक बनकर पहुँचे और सर्राफ से लगभग 1.5 लाख रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए। टप्पेबाजों की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना को लेकर पीड़ित सर्राफ का कहना है कि दुकान में आये युवकों ने बातों में उलझाया और एक युवक ने रुमाल सुंघाकर बेहोश कर दिया। होश में आया तो देखा कि दुकान से आभूषण गायब है।

कर्मयोगी एन्क्लेव कमलानगर निवासी पुरुषोत्तम दास अग्रवाल की टेढ़ी बगिया के सौ फुटा मार्ग पर बालाजी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। गुरुवार शाम तकरीबन 5:30 बजे दो युवक आए। सर्राफ ने बताया कि दुकान पर उनके रिश्तेदार भी बैठे हुए थे। एक युवक ने उनसे चांदी के जेवर दिखाने के लिए कहा। 80 रुपये का सामान खरीदा। इसके बाद युवक चले गए। तब रिश्तेदार भी चले गए लेकिन वहीं दोनों युवक फिर से दुकान पर आए। इस बार उन्होंने 30 हजार रुपये के सोने की अंगूठी और कुंडल दिखाने को कहा। इस पर उनको तिजोरी से निकालकर पांच अंगूठी और चार कुंडल काउंटर पर रखकर दिखाने लगे। जेवर देखने के दौरान एक ने अपने हाथ में रुमाल निकाला और अचानक से नाक पर लगा दिया जिससे वो बेहोश हो गए।

कुछ देर बाद होश आया तो काउंटर पर अंगूठी और कुंडल नहीं थे और दोनों युवक भी गायब थे। यह देखकर उन्होंने शोर मचाया तो अन्य दुकानदार आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गए पीड़ित सर्राफ पुरुषोत्तम ने पूरी घटना पुलिस को बताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की बात सुनकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जिसमें टप्पेबाजों की तस्वीर कैद हो गई है। पुरुषोत्तम के मुताबिक लूटे गए जेवरात की कीमत तकरीबन 1.5 लाख रुपये है।

सीओ छत्ता दीक्षा सिंह का कहना है कि मामला टप्पेबाजी का है। एक युवक गहने देख रहा था, जबकि दूसरे ने पैकेट से जेवर निकाल लिए। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में युवक कैप और मास्क पहने नजर आ रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Related Articles