Home » 16 फरवरी को वॉकथान के साथ हो जाएगा ताजमहोत्सव का आगाज

16 फरवरी को वॉकथान के साथ हो जाएगा ताजमहोत्सव का आगाज

by admin

• विभिन्न प्रांतों के परम्परागत परिधान पहनकर सेल्फी प्वाइंट से शिल्पग्राम तक अनेकता में एकता के संदेश के साथ दौड़ेंगे लोग

आगरा। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित हॉफ मैराथन का तीसरा प्रोमो कुछ अलग अंदाज में होगा। ताजमहोत्सव के शुभारम्भ से पूर्व 16 फरवरी को प्रातः 6.30 बजे सेल्फी प्वाइंट से शिल्पग्राम तक और पुनः सेल्फी प्वाइंट तक लौटने पर 3 किमी की वॉकथॉन का आयोजन होगा, जिसमें लोग विभिन्न प्रांतों के परिधान पहनकर दौड़ेंगे। फाल्गुन माह और बसंत के मौसम में दम्पति एक साथ दौड़कर जीवन में प्रेम और स्वास्थ का महत्व सिखाएंगे। यह जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने दी।

16 फरवरी को प्रातः 6.30 बजे तीन किमी की वॉकथॉन में 300 से 500 लोग भाग लेंगे। जिसमें ज्यादातर लोग अपने जीवनसाथी के साथ दौड़ेंगे। वॉकथॉन का शुभारम्भ मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी सेल्फी प्वाइंट पर करेंगी। सेल्फी प्वाइंट से शिल्पग्राम और पुनः सेल्फी प्वाइंट पहुंचकर 3 किमी की वॉकथॉन पूर्ण होगी। फाउंडेशन के डॉ. संजय गुप्ता, महेश सारस्वत, दीपक नेगी, संदीप ढल, चारू कपूर, डॉ. रचना. डॉ. माला, सपना, कमल, बारत, तुषार ने बताया कि विभिन्न प्रांतों के परिधान पहनकर दौड़ते लोग जहां जहां भारत की संस्कृति से पहचान और अनेकता में एकता का संदेश देंगे वहीं बसंत के मौसम में युगल दम्पतियों द्वारा साथ में दौड़ने से प्रेम और स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन दौड़ने का संदेश लोगों को पहुंचेगा। विभिन्न कैटेगरी में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह वॉकथॉन 3 मार्च को एकलव्य स्टेडियम से आगरा में पहली बार आयोजित होने जा रही 21 किमी की हॉफ मैराथन का तीसरा प्रोमो है।

Related Articles

Leave a Comment