आगरा। दशहरा घाट पर संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल की फोटो व पोस्टर लेकर खड़े यह लोग ताजमहल के लाइसेंसी फोटोग्राफर है जो इस समय काफी खुश नजर आ रहे हैं। इन फोटोग्राफरों की लाइसेंसी फीस को कम करने की जो मांग थी उसे संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मान लिया है जिसकी जानकारी संस्कृति मंत्री ने ट्वीट के माध्यम से दी। स्मारकों पर फोटोग्राफी करने वाले लाइसेंसी फोटोग्राफरो की फीस कम होने से उत्साहित सभी फोटोग्राफर दशहरा घाट पर एकत्रित हुए और संस्कृति मंत्री का आभार व्यक्त किया।
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले कई महीनों से ताजमहल बंद है और अनलॉक होने पर भी जिला प्रशासन ने कोरोना के बढते मामलों को लेकर ताजमहल को अभी बंद रखा है। ताजमहल के बंद होने के कारण पर्यटन व्यवसाई काफी परेशान है तो स्मारकों के लाइसेंसी फोटोग्राफर भी आर्थिक संकट से गुजर रहे है। ऐसे में कही लाइसेंसी फोटोग्राफर की विभागीय फीस कहीं उनका जॉब न छीन ले इसलिए ताजमहल में कार्यरत लाइसेंसी फोटोग्राफरों की संस्था पुरातत्व स्मारक फोटोग्राफर एसोसिएशन ने संस्कृति मंत्री को पत्र लिखकर व ई मेल करके आपदा काल की फीस माफ करने और पुराने व नए फोटोग्राफरो के बीच जो 5 गुना फीस का अंतर है उसे कम करने की मांग की थी। संस्कृति मंत्री ने इसे गंभीरता से लिया और कोरोना काल मे फीस कम कर दी जिसकी जानकारी संस्कृति मंत्री ने ट्वीट करके दी।
पुरातत्व स्मारक फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वोत्तम सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले कई महीनों से ताजमहल बंद है और जिला प्रशासन ऐसे समय में कोई संकट नहीं लेना चाहता है। इसलिए अभी ताजमहल को खोले जाने पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। इस बीच सभी फोटोग्राफर भुखमरी के कगार पर है ऐसे में वो विभागीय लाइसेंसी फीस 25 हजार जमा करने में असमर्थ थे। संस्कृति मंत्री से इस समस्या को साझा किया गया और उन्होंने आज राहत दे दी है जिससे सभी लाइसेंसी फोटोग्राफर उत्साहित है और उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं।