Home » शिवलिंग की पूजा करने से रोकने पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अनशन पर

शिवलिंग की पूजा करने से रोकने पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अनशन पर

by admin
Swami Avimukteshwaranand on fast for stopping him from worshiping Shivling

लखनऊ। वाराणसी में ज्ञानवापी में शिवलिंग की पूजा करने से रोकने पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अनशन पर। कई थानों का फोर्स समेत पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर।

ज्ञानवापी में पूजा करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शिवलिंग की पूजा करने से रोके जाने पर शनिवार सुबह स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अनशन पर बैठ गए। ​श्रीविद्या मठ के गेट पर उन्होंने कहा कि जब तक वह शिवलिंग की पूजा नहीं कर लेते, तब तक अन्न—जल नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि एक बार कोई पूजा के लिए निकल जाता है तो बिना पूजा किए भोजन नहीं करता है। हम भी पूजा के लिए निकल चुके हैं। जब तक पूजा पूरी नहीं हो जाती, भोजन तो दूर, हम मठ में भी वापस नहीं जा सकते।

बता दें कि अविमुक्तेश्वरानंद ने शनिवार को शिवलिंग की पूजा करने का ऐलान किया था। पुलिस ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी। शनिवार सुबह पुलिस बल श्रीविद्यामठ पहुंच गया। वहां से निकलने से पहले ही उन्हें रोक दिया गया।

अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग हमारे आदि विश्वेश्वर का पुराना ज्योतिर्लिंग है। देवता की पूजा इसीलिए की जाती है, क्योंकि उसमें प्राण होते हैं। भगवान को भूखा प्यासा नहीं रखा जा सकता।

ये रखी मांग
उन्होंने कहाकि हमें हमारे आराध्य की दिन में एक बार पूजा करने की अनुमति पुलिस को देनी चाहिए। पुलिस अपना काम करेगी, हम अपना काम करेंगे। पूजा का अधिकार प्रत्येक सनातन धर्मी का मौलिक अधिकार है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles