Home » वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम पूरा, हिन्दू-मुस्लिम पक्ष से ये आया रिएक्शन

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम पूरा, हिन्दू-मुस्लिम पक्ष से ये आया रिएक्शन

by admin
Survey of Gyanvapi Mosque started in Varanasi, snake found in basement

नईदिल्ली (16 May 2022 )। वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के वकील ने कहा, मिल गए बाबा। वह शिवलिंग की प्रोटेक्शन लेने को जा रहे हैं, जबकि मुस्लिम पक्ष ने कहा, ऐसा कुछ नहीं।

सर्वे का काम पूरा
ज्ञानवापी परसिर में सर्वे का काम सोमवार को तीसरे दिन पूरा हो गया। इसकी रिपोर्ट मंगलवार 17 मई को सौंपी जाएगी। सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के पैरोकार डॉ सोहनलाल ने दावा किया कि अंदर बाबा मिल गए हैं, जो कुछ खोजा जा रहा है, उससे कहीं अधिक मिला है। अब वह पश्चिमी दीवार के पास 75 फीट लंबा, 30 फीट चौड़ा और 15 फीट ऊंचे मलबे के सर्वे की मांग उठाएंगे।#gyanvapi

वकील ने किया ये दावा
इधर वकील विष्णु जैन ने दावा किया है कि कुएं के अंदर सर्वे में शिवलिंग मिला है। वे शिवलिंग की प्रोटेक्शन लेने सिविल कोर्ट जा रहे हैं।

मुस्लिम पक्ष ने दावा किया खारिज
मुस्लिम पक्ष के वकील ने उपरोक्त सभी दावों को खारिज किया है। वकील ने कहा कि हम सर्वे से संतुष्ट हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। 17 मई को रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी जाएगी। बताते चलें कि एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में वादी—प्रतिवादी पक्ष के 52 लोगों की टीम ने आज सुबह करीब साढ़े दस बजे सर्वे खत्म किया।

कल सौंपी जाएगी रिपोर्ट
सर्वे की रिपोर्ट मंगलवार 17 मई को सौंपी जाएगी। एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्र इसकी रिपोर्ट बनाएंगे। इसके अलावा आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी सुनवाई है। करीब छह याचिकाओं पर सुनवाई होगी।

वहीं वाराणसी जिलाधिकारी का कहना है कि ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी कोर्ट कमिशन सर्वे को लेकर अगर किसी ने कोई बात कही है या किसी बात का दावा किया है तो यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट कमिश्नर द्वारा रिपोर्ट पेश करने के बाद कोई भी बात कोर्ट के द्वारा ही बताया जाएगा। किसी की बात पर कोई ध्यान देने की आवश्यकता नहीं।

Related Articles