आगरा। फतेहाबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत के रिहावली में फर्जी मतदान से रोकने पर पोलिंग एजेंट तथा उसके समर्थकों को प्रधान पक्ष के प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर पीट दिया, जिसके चलते 4 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए आगरा में भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम रिहावली में प्रधान पद के एक प्रत्याशी के समर्थक फर्जी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे तो दूसरे पक्ष के पोलिंग एजेंट ने इसका विरोध किया। इसके बाद फर्जी वोट डालने वाले एक राय होकर आए तथा लाठी-डडों से दूसरे पक्ष के पोलिंग एजेंट और उसको बचाने आए चार लोगों को जमकर पीट दिया जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है तथा घायलों को उपचार के लिए आगरा भेज दिया है।