आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र के स्वामी बाग में बीती रात एक छात्र ने गोली मारकर खुद को मौत की नींद सुला लिया है। हालांकि इस पूरे आत्महत्या के मामले में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्र की मौत का कारण क्या है मगर अटकले तरह तरह की लगाई जा रही है।
दरअसल आपको बताते चलें कि न्यू आगरा थाना क्षेत्र के स्वामी बाग इलाके में रहने वाले 19 वर्षीय छात्र के बाथरूम से अचानक गोली चलने की आवाज आई। गोली चलने की आवाज पर परिजन बाथरूम की ओर दौड़े तो देखा के 19 वर्षीय हिमांशु बाथरूम के फर्श पर लहूलुहान पड़ा हुआ है। जब तक परिजन उसे हॉस्पिटल ले जाने की जद्दोजहद करते तब तक हिमांशु की मौत हो चुकी थी। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी हिमांशु के परिवारीजनों ने आगरा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस के मुताबिक मृतक 19 वर्षीय छात्र हिमांशु राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में पढ़ता था। पुलिस ने हिमांशु के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है। साथ ही मौके से आला कत्ल को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस पीएम PM रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। उसके अलावा आत्महत्या का कारण जानने के लिए पुलिस ने परिजनों से बात की है और अब पुलिस राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले मृतक हिमांशु के दोस्तों और उनके शिक्षकों से भी बात कर आत्महत्या का सही कारण जानने का प्रयास कर सकती है।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर हिमांशु के साथ ऐसा क्या हुआ जिससे हिमांशु में मौत का रास्ता चुन लिया।