Home » सुहागनगरी में चूड़ा श्रमकों की हड़ताल हुई समाप्त, इतनी मजदूरी पर हुई सहमति

सुहागनगरी में चूड़ा श्रमकों की हड़ताल हुई समाप्त, इतनी मजदूरी पर हुई सहमति

by pawan sharma

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में पिछले डेढ़ माह से चल रही चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की हड़ताल समाप्त हो गयी है। मजदूरी बढ़ाने को लेकर शुरु हुए आंदोलन को लेकर जिला सभागार में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नगर विधायक मनीष असीजा डीएम सेल्वा कुमारी जे, श्रम विभाग के अधिकारी और सेवायोजकों के साथ श्रमिकों के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।

चूड़ी जुड़ाई श्रमिको की मांग को लेकर काफी देर तक वार्ता चलती रही। घंटो बाद वार्ता में 2400 रूपये प्रति सौ तोड़ा की मजदूरी तय हुई। जिस पर सेवायोजकों के साथ श्रमिकों के प्रतिनिधिमंडल ने सहमति जताई। इतना ही नही
चूड़ी जुड़ाई श्रमिकों का बेस लाइन सर्वे कराकर उसके आधार पर शासन को भी श्रमिकों की स्थिति के विषय में अवगत कराया जायेगा। इस आश्वासन के बाद चूड़ी जुड़ाई श्रमिको ने भी हड़ताल खत्म करने का एलान कर दिया।

नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि हड़ताल किसी समस्या का विकल्प नहीं है। हड़ताल दोधारी तलवार के समान है। उन्होंने कहा कि बेस लाइन सर्वे के आधार पर जो तथ्य प्रकाश में आयेंगे उनसे भी शासन को अवगत कराया जायेगा और अब चूड़ी जुड़ाई श्रमिको को सेवायोजक प्रति सो तोड़ा 2400 रुपये देंगे।

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने सभी से अपील की कि जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं तथा कानून हाथ में कतई न लें। वहीं डीएम ने आश्वासन दिया कि श्रमिक नेताओं पर लगाये गये मुकदमों की जांच पूरी निष्पक्षता के साथ की जायेगी।

वार्ता के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अजय कुमार तिवारी, एएलसी राजीव सिंह, श्रमिक पक्ष से बलराम, फरमान अली, योगेश शंखवार, हाजी सगीर, भोगीलाल, मुकेश आदि एवं सेवायोजक पक्ष से पीके जिंदल, हनुमान प्रसाद गर्ग, ललितेश जैन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment