Home » नशेबाज युवती को काबू करने में पुलिस के छूटे पसीने

नशेबाज युवती को काबू करने में पुलिस के छूटे पसीने

by admin

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के अरतौनी पुल के नीचे नशे में धुत्त एक युवती ने जमकर हंगामा काटा। लड़की इधर उधर भागने लगी तो लड़की को बचाने के चक्कर में कई वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने से बच गए। इस दौरान युवती ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाने लगी। नशे में धुत्त लड़की के सड़क पर उत्पात मचाने की सुचना राहगीरों ने इलाकाई पुलिस को दी। सुचना मिलते ही सिकंदर पुलिस मौके पर पहुंची। नशे में धुत्त युवती के साथ रात में कोई अप्रिय घटना न ही जाये इसलिये क्षेत्रीय पुलिस  समझा-बुझाकर बमुश्किल युवती को थाने पर ले आई।

इस बीच पुलिस ने नशे में धुत युवती से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया कि उसके घर का पता कहाँ है और किसके साथ आगरा आई है। पुलिस ने बताया कि युवती ने ज्यादा शराब पी रखी है ठीक से बता नहीं पा रही। सिर्फ इतनी सूचना मिली है कि युवती टूंडला की रहने वाली है। युवती के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment