आगरा। पत्नी को किसी गैर मर्द के साथ देखकर पति आपा खोखर पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर देता है, ऐसा अक्सर फिल्मों में देखने को मिलता है लेकिन मंगलवार को मंसुखपुर के बड़ा गांव में ऐसा ही कुछ हक़ीकत में देखने को मिला। गांव के ही एक किसान ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा और फिर दोनों की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद खुद थाने पहुँच गया। खून से लथपथ युवक को देखकर पुलिस के हाथपांव फूल गए। पुलिस ने युवक से पूछताछ की और उसने जैसे ही कहा कि उसने पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है तो पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने पहले युवक को हिरासत में लिया और घटना स्थल पहुँच गयी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया और हत्या में प्रयोग फावड़े को भी कब्जे में ले लिया। गांव में दोहरे हत्याकांड को लेकर कोहराम से मचा हुआ है तो इस घटना के पीछे की वजह जानकर ग्रामीण सन्न रह गए है।
ये पूरा मामला थाना मंसुखपुरा के गांव बड़ापुरा का है। आरोपी युवक किसान है। बताया जाता है कि वह खेत पर काम करने के लिए गया था। घर पर उसकी पत्नी अकेली थी। लेकिन जब युवक अचानक ही खेत से घर वापस पहुँचा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दरवाजे में तेज धक्का देकर खोला तो अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख उसके होश उड़ गए। पत्नी को प्रेमी के साथ ऐसी हालत में देख गुस्से के आवेश में आकर घर में रखे फावड़े से पहले पत्नी के और फिर उसके प्रेमी की हत्या कर दी।
मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी सत्यम कुमार ने बताया कि आरोपी इस हत्याकांड को अंजाम देकर खुद ही थाने पहुँचा था। उसने बताया कि पत्नी बदचलन थी, इसलिए उसको यार के साथ मार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतका बड़ागांव की है तो मृतक युवक राजाखेड़ा का बताया जा रहा है।