Home » एसडीएम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, छह दुकानदारों के काटे चालान, 5000 का वसूला जुर्माना

एसडीएम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, छह दुकानदारों के काटे चालान, 5000 का वसूला जुर्माना

by admin

आगरा। एसडीएम फतेहाबाद अमित काले द्वारा फतेहाबाद का औचक निरीक्षण करने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने दुकान के सामने कूड़ा फैलाने और अतिरिक्त सामान रखने पर 6 लोगों के चालान काटे। उनसे 5 हज़ार का जुर्माना भी वसूला गया। इस कार्यवाही से कस्बे में हलचल मच गई। एसडीएम के साथ नगर पंचायत फतेहाबाद की टीम तथा पुलिस मौजूद रही।

एसडीएम फतेहाबाद अमित काले नगर पंचायत और पुलिस टीम के साथ अचानक कस्बा फतेहाबाद के मुख्य बाजार में पहुंच गए। जहां उन्होंने सदर बाजार, गांधी चौक, अंबेडकर चौक, शमशाबाद रोड आदि बाजारों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानों के सामने गंदगी फैलाने तथा दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले राजीव पुत्र वासुदेव, किशन पुत्र दिलीप कुमार, अशोक कुमार पुत्र सत्यप्रकाश, कृष्णा पुत्र गोवर्धन दास, विनोद पुत्र राम प्रकाश और दिनेश पुत्र श्यामलाल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 6 लोगों के चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूल किया। एसडीएम ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही अब फतेहाबाद कस्बे में लगातार चलती रहेगी।

Related Articles