Home » जिस पार्टी की स्थापना में लगा दिया पूरा जीवन, उसी की सत्ता में पं दीनदयाल प्रतिमा की ऐसी बेकदरी

जिस पार्टी की स्थापना में लगा दिया पूरा जीवन, उसी की सत्ता में पं दीनदयाल प्रतिमा की ऐसी बेकदरी

by admin
Such disrepair of the Pandindayal statue in the party whose life was spent in the establishment

आगरा। जनसंघ के संस्थापक और अंतिम छोर के व्यक्ति की सेवा करने के लिए अंत्योदय की की योजना को धरातल पर उतारने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय को भाजपा कार्यकर्ता अपना मार्गदर्शक मानते हैं लेकिन आज उन्हीं की सरकार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अपमान हो रहा है। अटल चौक चौराहे पर लगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा अंधेरे में गुम है। टोरंट पावर की ओर से अटल चौक पर लगे विद्युत कनेक्शन को काट दिया गया है और विद्युत केबल को भी अपने साथ लेकर चले गए। हैरानी की बात यह है कि पूरा घटनाक्रम उनकी पुण्यतिथि के दिन ही हुआ।

3 दिन बाद जब सोमवार को अटल चौक सेवा समिति और हिंदूवादी संगठनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को इस बात का पता चला तो लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने जमकर टोरेंट पावर के खिलाफ नारेबाजी की और अपना आक्रोश भी व्यक्त करते हुए टोरेंट पावर को तानाशाह कहा।

आपको बताते चलें कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के नजदीक बने चौराहे को अटल चौक नाम दिया गया है। इस अटल चौक पर महापौर नवीन जैन द्वारा नगर निगम के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगवाई थी। इस प्रतिमा का अनावरण तत्कालीन क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह और शहर के जनप्रतिनिधियों ने मिलकर किया था। नगर निगम के माध्यम से अटल चौक चौराहे का सौन्दर्यीकरण भी कराया गया। उस समय नगर निगम द्वारा प्रतिमा पर विद्युत लाइटिंग और फाउंटेन के चलते विद्युत कनेक्शन लिया गया था लेकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि वाले दिन ही टॉरेंट पावर ने अटल चौक का विद्युत कनेक्शन काट दिया।

लोगों ने बताया कि रात्रि में देखा गया कि अटल चौक पर लाइट नहीं जल रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा भी अंधेरे में है। इसको लेकर जांच की गई तो पता चला कि विद्युत कनेक्शन कटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो पूरी की पूरी विद्युत लाइन ही नहीं थी। लोगों से पता चला कि टोरंट पावर प्रतिमा का कनेक्शन काट कर ले गई है।

समिति के लोगों और क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत शहर के जनप्रतिनिधियों से की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस मामले में टोरेंट पावर से वार्ता की जाएगी लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। 3 दिन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा अंधेरे में है और उनके पद चिन्हों पर चलने वाले लोगों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles