Home » ढाई करोड़ के गांजे के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार, विदेशी लोगों को होनी थी सप्लाई

ढाई करोड़ के गांजे के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार, विदेशी लोगों को होनी थी सप्लाई

by admin
8 smugglers arrested with 2.5 crores hemp, foreign people were to be supplied

फ़िरोज़ाबाद के थाना नसीरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी के रैकेट में शामिल लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 5 कुंतल गांजा बरामद किया है। बाजार में इसकी कीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है।

फ़िरोज़ाबाद जिले में भी अब नशे का कारोबार जड़ें जमा चुका है। पुलिस ने एक रैकेट का खुलासा कर मादक पदार्थ तस्करी की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। थाना नासिरपुर पुलिस और sog पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 कुंतल गांजा की तस्करी करते 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से आधा दर्जन देशी तंमचा, कारतूस और एक कार भी बरामद की है।

एसएसपी अजय कुमार की माने तो पकडा गया गांजा फ़िरोज़ाबाद ओर मथुरा के 20 स्थानों पर सप्लाई होना था। पकड़े गए आरोपियो के नाम सत्यभान पांडेय, कन्हैया लाल पांडेय, महेश बादल, अश्वनी शर्मा, राजीव शर्मा, विष्णु सरदार, कुन्ना तुंड्डू और माधव हैं। एसएसपी का दावा है मथुरा में विदेश लोगों को यह सप्लाई दी जानी थी।

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उड़ीसा से तस्करी कर फ़िरोज़ाबाद और मथुरा जिले में मादक तस्करी की खेप गलाने का इरादा था। इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियो को माल के सहित धर लिया है। अब पुलिस गिरोह के रैकेट की जड़ो को कुरेदने में जुट गई है। सभी आरोपियो को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

फिरोजाबाद – सुनील निषाद की रिपोर्ट

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles