आगरा। बोर्ड द्वारा हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को अंक न देने पर विद्यार्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अंकों की मांग को लेकर छात्र—छात्राएं चलाएंगे ‘मेरी आवाज सुनो’ अभियान।
बोर्ड द्वारा हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को अंक न देने पर विद्यार्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। विद्यार्थियों को अंक दिलाने के लिए चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस उनका साथ दे रहे हैं। इन विद्यार्थियों को अंक दिए जाने की मांग को लेकर नरेश पारस ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री सहित केंद्र एवं राज्य के जिम्मेदारों तथा मंत्रियों को मांग पत्र भेजे हैं।
इनको भेजे पत्र
जिले में लगभग डेढ़ हजार बच्चों को अंक नहीं मिले हैं। उन्हें प्रमोटेड लिखकर कोरी मार्कशीट्स थमा दी हैं। इन विद्यार्थियों को अंक दिए जाने की मांग को लेकर नरेश पारस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रपति, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा निदेशक, राज्यपाल, केंद्रीय एवं राज्य शिक्षा मंत्री सहित 17 जिम्मेदार विभाग एवं मंत्रियों को डाक द्वारा पत्र भेजे हैं।
चलेगा ‘मेरी आवाज सुनो’ अभियान
अंको की मांग को लेकर विद्यार्थी विभिन्न मंचों पर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। जिम्मेदारों को अपनी वेदना बता रहे हैं। जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर डीएम को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं। सांसद विधायकों की सभा में भी जाकर अंको की गुहार लगा चुके हैं। अभी आप विद्यार्थी अंको के लिए मेरी आवाज सुनो अभियान चलाएंगे इस अभियान के तहत विद्यार्थी जनप्रतिनिधियों के घर अथवा कार्यालय जाकर प्रकरण से अवगत कराएंगे और उनसे समर्थन जुटाएंगे उनका हस्ताक्षर अभियान लगातार चल रहा है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF