Home » संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल से छात्र हुई लापता, प्रेमी पर भगा ले जाने का आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल से छात्र हुई लापता, प्रेमी पर भगा ले जाने का आरोप

by admin

आगरा। एक गांव की छात्रा स्कूल में पढ़ने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गई। जिसे काफी खोजा गया मगर कोई अता-पता नहीं चल सका छात्र के परिजनों द्वारा रिश्तेदारी के प्रेमी युवक पर छात्र को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी 19 वर्षीय छात्रा बड़ापुरा के पास स्थित एक स्कूल में इंटर की छात्रा है। रोजाना की भांति शनिवार को छात्र घर से स्कूल में पढ़ने गई थी। तभी स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्र अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्र के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को शक हुआ और वह स्कूल पहुंचे, जहां छात्रा उपस्थित नहीं मिली। उन्होंने रिश्तेदारी एवं सभी जगह खोजबीन की मगर कोई अता-पता नहीं चल सका।

जिसके बाद छात्र की मां और परिजन थाने पहुंचे जहां छात्र की परिजनों और मां ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। साथ ही प्रार्थना पत्र देकर छात्रा को रिश्तेदारी का प्रेमी युवक द्वारा भाग ले जाने का आरोप लगाते हुए मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस मामले में जांच कर छात्रा का पता लगाने का प्रयास चल रही है।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment