Home » अहिंसा ग्रांड ग्रीन वैली टाउनशिप का हुआ आज भूमि पूजन

अहिंसा ग्रांड ग्रीन वैली टाउनशिप का हुआ आज भूमि पूजन

by pawan sharma

आगरा। आर आर आर इन्फ्रा डवलपर्स, आगरा द्वारा आगरा फतेहाबाद रोड पर डॉकी के पास, एक और शानदार, नई आवासीय योजना ‘अहिंसा ग्रांड ग्रीन वैली टाउनशिप’ का आज भूमि पूजन कर, योजना को जन सामान्य के लिए लॉन्च किया गया। इस अवसर पर टाउनशिप के निर्माण करता बिल्डर ग्रुप के डायरेक्टर रोहित जैन, रचित जैन, संजय गुप्ता एवं जितेंद्र यादव ने बताया कि उनका पूर्व प्रोजेक्ट जो की एत्मादपुर के पास कुबेरपुर पर अहिंसा ग्रीन वैली लॉन्च किया गया था उस सभी उपभोक्ता अत्यंत खुश एवं संतुष्ट हैं, इसीलिए उनका भी मनोबल बढ़ा और यह नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया। सबका सुखद अनुभव रहा पिछले प्रोजेक्ट का। उन सभी ग्राहकों ने भी खूब खुशी से इस दूसरे प्रोजेक्ट में भी अपना इन्वेस्टमेंट कर प्लॉट बुक कराए है। यही नहीं आयोजकों ने इस अवसर पर आए हुए सभी लोगों का स्वागत अभिनंदन किया। आज के इस विशेष अवसर पर जितने भी लोगों ने प्लॉट बुक कराए हैं उन सभी उपभोक्ताओं को उपहार स्वरूप सोने का सिक्का एवं एक एलइडी टीवी भी दी गई। उपस्थित उपभोक्ताओं से बात कर जानकारी मिली के बिल्डर द्वारा पूर्व में भी जो प्रोजेक्ट लाया गया उससे भी लोग खुश हैं और इसीलिए इस प्रोजेक्ट में भी पैसा लगाया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में, बीता जी चैहान, जितेंद्र जी चैहान विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप जैन पीएनसी इंफ्राटेक, अभिनंदन जैन, जीवन जैन अहिंसा, राहुल जैन, आलोक जैन, जगदीश प्रसाद जैन, पारस बाबू जैन, पीयूष जैन, मनोज जैन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment