429
आगरा। एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के थाना खंदौली के गांव बास मोहन सहाय में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव में कल शाम एक महिला दिल्ली से आई है और उसे कोरोना का संक्रमण होने का अंदाजा है। सूचना मिलते ही थाना खंदौली पुलिस गांव पहुंच गई और पीड़ित परिवार से मुलाकात की जहां पीड़ित महिला ने खुद को स्वस्थ बताया।
इसके बाद पुलिस ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलवाया, साथ ही परिवार के सभी 5 सदस्यों को अपनी निगरानी में रखा है। निगरानी में रखे गए कुल 5 सदस्यों में 2 नाबालिग बच्चे शामिल हैं।
एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट