Home » आवारा पशु ने वृद्धा पर किया हमला, उपचार के दौरान मौत

आवारा पशु ने वृद्धा पर किया हमला, उपचार के दौरान मौत

by admin

आगरा। एत्मादपुर के थाना बरहन की पुलिस चौकी आवल खेड़ा क्षेत्र के गांव नगला धोकल में रविवार को आवारा सांड के हमले में घायल हुई एक वृद्धा की अल सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे पूर्व आवारा सांडों ने कई ग्रामीणों को अपना निशाना बनाकर उनकी जान ले ली है और कई को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। आवारा गोवंश के अलावा जंगली सूअर किसानों और ग्रामीणों के लिए एक गंभीर समस्या बन गए हैं लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इन आवारा पशुओं को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

बताया जाता है कि रविवार सुबह उर्मिला देवी , 65 , पत्नी प्रकाश सिंह शौच के लिए अपने खेत पर जा रही थी तभी फसलों को नुकसान कर रहे सांडों को भगाने के लिए उन्होंने खेत की मिट्टी के डेले उठाकर मरना शुरू कर दिया। डेले सांड को लगने पर भागने के बजाय एक आवारा सांड ने उर्मिला देवी पर हमला बोल कर जोरदार टक्कर मार दी जिससे सिर में गंभीर चोट आने से वह घायल होकर खेत में गिर पड़ी। पास ही में ट्यूबेल पर बैठे लोगों ने उर्मिला देवी को देखा तो वह घटनास्थल पहुंचे और 108 एवं 102 पर सूचना दी लेकिन कोई भी गाड़ी घटनास्थल नहीं पहुंची। घायल उर्मिला देवी को परिजनौ ने निजी वाहन से संजीवनी हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया वहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद के लिए रेफर कर दिया। जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। उर्मिला देवी की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। उनके बेटे राजेश ने कहा कि कई बार 108 एवं 102 नंबर पर फोन लगाया था लेकिन कोई नंबर नहीं रिसीव नहीं होने पर मां को निजी वाहन से संजीवनी हॉस्पिटल में एडमिट कराया था।

Related Articles