Home » होलिका दहन के बाद दो पक्षों में हुआ पथराव, वायरल वीडियो के आधार पर होगी कार्यवाई

होलिका दहन के बाद दो पक्षों में हुआ पथराव, वायरल वीडियो के आधार पर होगी कार्यवाई

by admin
Stone pelting after Holika Dahan, action will be taken on the basis of viral video

Agra. रविवार रात को होलिका दहन के दौरान मस्ता की बगीची पटेल नगर में दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला बढ़ा और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गए। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस के पहुँचते ही पथराव करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि इस घटना में कुछ लोगों के मामूली चोट भी आई है। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

घटना रात तकरीबन 10 बजे की है। होलिका दहन के दौरान मस्ता की बगीची में दो परिवार के युवक घरों के बाहर बैठे हुए थे। नशे में एक युवक की बाइक दूसरे युवक से टकरा गई। इसको लेकर दोनों युवकों में विवाद शुरू हो गया। गालीगलौज से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। पथराव होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई लेकिन इससे पहले ही पथराव करने वाले फरार हो गए।

थाना हरी पर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि दो परिवार के लोगों में झगड़ा हुआ था। किसी ने शिकायत भी नहीं की है लेकिन पथराव और झगड़े के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिनके माध्यम से आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles