Home » सदर तहसील में हुई चोरी से प्रशासन में हड़कंप, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम बुलाई गई

सदर तहसील में हुई चोरी से प्रशासन में हड़कंप, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम बुलाई गई

by admin

Agra. अज्ञात चोर अभी तक तो लोगों के सूने घरों और दुकानों को निशाना बना रहे थे लेकिन अब प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों में भी कारनामा दिखाना शुरू कर दिया है। मामला सदर तहसील से जुड़ा हुआ है। बीती रात अज्ञात चोरों ने सदर तहसील के उप निबंधक सदर चतुर्थ विवाह पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कार्यालय की अलमारी में रखे जरूरी कागजात और नगदी लेकर फरार हो गए। तहसील स्थित सब रजिस्टार चतुर्थ के कार्यालय में हुई चोरी की सूचना मिलते ही एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे, सीओ लोहामंडी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुँच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुला लिया तो वहीं कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

पूरा मामला सदर तहसील से जुड़ा हुआ है। सदर तहसील में उप निबंधक सदर चतुर्थ विवाह पंजीकरण अधिकारी का कार्यालय है। यह कार्यालय सब रजिस्टार चतुर्थ सन्देश चौधरी का है। बीती रात अज्ञात चोरों ने कार्यालय में रखी अलमारी के ताले तोड़े और उसमें जरूरी कागजात व नगदी लेकर फरार हो गए। इस पूरी घटना की जानकारी सुबह कार्यालय खोलने के दौरान हुई। कार्यालय में रखी अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सामान खड़ा हुआ था। इस पूरी घटना की जानकारी तुरंत क्षेत्रीय पुलिस को दी गई और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

बताया जाता है कि अज्ञात चोरों ने कार्यालय का शीशा तोड़कर कार्यालय के अंदर प्रवेश किया और फिर उसके बाद इस पूरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस अज्ञात चोरों तक पहुँचने के लिए साक्ष्य जुटाने में जुट गयी है। अज्ञात चोर तक पहुंचने के लिए पुलिस कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। सदर तहसील में हुई चोरी की वारदात से अधिकारियों व स्टॉफ में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles