345
आगरा। उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए धरपकड़ की जा रही है। एसटीएफ को भी इसी क्रम में बड़ी सफलता हाथ लगी है। 20 हजार के इनामी दुर्दांत अपराधी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर दर्जनभर से गैंगस्टर पर एक दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
थाना इरादत नगर से देवेंद्र नामक अपराधी गैंगस्टर में वांछित चल रहा था। उस पर ₹20000 का इनाम रखा हुआ था। काफी लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी, लेकिन अक्सर ठिकाने बदलकर वह पुलिस को चकमा दे रहा था। शनिवार को आगरा एसटीएफ ने गैंगस्टर देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर दर्जन भारत से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।