Home » हार्डवेयर व्यापारी का सरेराह अपहरण, पुलिस अभी भी खाली हाथ

हार्डवेयर व्यापारी का सरेराह अपहरण, पुलिस अभी भी खाली हाथ

by pawan sharma

आगरा। ताजगंज के पार्श्वनाथ पंचवटी निवासी हार्डवेयर व्यापारी पवन गुप्ता का सरेराह अपहरण ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। पुलिस व्यापारी की तलाश और अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए रात भर जुटी रहीं। पुलिस को लोकेशन मिली कि अपहर्ताओं की अर्टिगा गाड़ी आगरा से अछनेरा होकर मथुरा रिफायनरी की ओर निकली थी। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर गाड़ी का पीछा भी किया लेकिन अपहर्ता हाथ नहीं आए। घटना से व्यापारी का परिवार दहशत में है। मिलने जुलने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है। पीड़ित परिवार को उनके पिता हिम्‍मत बंधाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे और विधायक जीएस धर्मेश भी व्यापारी के घर पहुँचे और परिवार से मुलाकात कर सबकुछ ठीक होने की हिम्मत बंधाई

बता दें कि ताजगंज के पारस नाथ पंचवटी निवासी पवन गुप्ता की राजपुर चुंगी पर हार्डवेयर की दुकान है। वे दुकान बंद कर गुरुवार रात घर जा रहे थे। साढ़े नौ बजे वे कॉलोनी के गेट पर पहुंच गए। तभी अर्टिगा सवार बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर उन्हें रोक लिया। एक्टिवा से खींचकर उन्हें गाड़ी में डालकर बदमाश ले गए।

आसपास के लोगों ने बदमाशों को अपहरण करते देखा तो परिचितों ने व्यापारी के भाई को सूचना दी। वे वहां पहुंचे तो किसी राहगीर ने अपहर्ताओं की गाड़ी का नंबर भी बता दिया। तब उन्होंने पुलिस को बताया। व्यापारी के अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पूरे जिले में नाकाबंदी कर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया मगर शुक्रवार दोपहर तक भी पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी।
अपहरणकर्ताओं की ओर से अभी कोई फिरौती के लिए भी काल नही आई है।

अपहरण में इस्तेमाल की गई गाड़ी का नंबर प्रत्यक्षदर्शियों से मिलने के बाद पुलिस उस गाड़ी को ट्रैस कर लिया है। यह गाड़ी सेवला के त्यागी नगर निवासी राजबहादुर पुत्र अतर सिंह के नाम रजिस्टर्ड है। गाड़ी वालो के परिजनों ने बताया कि राजबहादुर गाड़ी लेकर बाराबंकी गए हैं। रात को पुलिस उनके घर तक पहुंच गई। अभी गाड़ी मालिक के संबंध में जानकारी की जा रही है।

सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि सफेद रंग की गाड़ी से व्यापारी को अगवा किया गया है। उसकी तलाश चल रही है।मामले की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारियों ने जनपद की सीमाओं पर अलर्ट जारी कर वाहनों की चेकिंग शुरू करवा दी है पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों के नंबर के आधार पर पुलिस कार मालिक के करीब पहुंच चुकी है।

Related Articles

Leave a Comment