Home » सोशल मीडिया से दूरी बना, बिना कोचिंग के तैयारी कर जुड़वां भाई बने पीसीएस अफ़सर

सोशल मीडिया से दूरी बना, बिना कोचिंग के तैयारी कर जुड़वां भाई बने पीसीएस अफ़सर

by admin
Stayed away from social media, preparing for coaching without coaching became twin brother PCS officer

आगरा। मथुरा कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार के जुड़वा बेटों ने उन्हें जुड़वा गिफ्ट दिया है। हेड कांस्टेबल अशोक कुमार के दोनों बेटे एक साथ पीसीएस अफसर बन गए हैं। एक साथ 1 दिन एक जैसी शक्ल सूरत लेकर पैदा हुए दोनों बेटे परीक्षा पास कर एक साथ पीसीएस अफसर बन गए हैं। हेड कांस्टेबल अशोक यादव का बड़ा बेटा रोहित यादव नायब तहसीलदार बना है जबकि छोटा बेटा मोहित यादव एसडीएम बनकर परिवार का नाम रोशन कर रहा है।

मूल रूप से फिरोजाबाद के रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार की पत्नी कमलेश देवी वर्तमान में अपने दोनों जुड़वा बेटे मोहित और रोहित के साथ आगरा में ट्रांस यमुना कॉलोनी में रहती हैं। 17 फरवरी की रात को जैसे ही पीसीएस परीक्षा का रिजल्ट आया पुलिस हेड कांस्टेबल अशोक यादव के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बड़ा भाई रोहित यादव 33 वीं रैंक पाकर नायब तहसीलदार बना है जबकि 30वीं रैंक पाकर छोटा भाई मोहित एसडीएम बन गया है। मोहित और रोहित ने क्लास सेवंथ तक की पढ़ाई देहरादून से की और हाई स्कूल, इंटर की पढ़ाई आगरा के आगरा पब्लिक स्कूल से की है। इसके बाद दोनों भाई बीटेक करने के लिए कानपुर चले गए। करीब 4 साल तक हॉस्टल में रहे। 2017 में बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगरा लौटे तो पीसीएस बनने का सपना साकार कर माता-पिता को खुश कर दिया।

परीक्षा में मिली सफलता के बारे में बात करते हुए मोहित और रोहित ने बताया कि ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद वह वर्ष 2017 से प्रतियोगी परीक्षाओं की घर पर रहकर तैयारी कर रहे थे। सुबह 10:00 बजे से उनकी पढ़ाई शुरू होती थी जो देर रात 12:00 बजे तक चलती थी। इस बीच दोनों भाई केवल खाने के लिए ही पढ़ाई की टेबल से उठते थे। रोहित और मोहित ने बताया कि शुरुआत से ही उनका लक्ष्य सिविल सेवा परीक्षा को पास करना था, अपने लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने ना तो किसी से दोस्ती की ना ही कभी सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट बनाया। लगातार परिश्रम करके उन्होंने सफलता अर्जित की है।

पीसीएस अफसर बन चुके मोहित और रोहित ने कभी कोचिंग भी नहीं ली। दोनों भाइयों के अनुसार पहली अटेंप्ट में वह सफल नहीं हो पाए थे, दोबारा फिर दोनों भाइयों ने तैयारी की और पीसीएस की परीक्षा पास कर ली। दोनों बेटों की सफलता से परिवार बेहद खुश है। रोहित और मोहित की मां बच्चों की सफलता से फूली नहीं समा रही हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles