Home » नवनिर्वाचित अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक सैफ़ी का शहर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

नवनिर्वाचित अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक सैफ़ी का शहर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

by admin
State President of the newly elected Minorities Commission Ashfaq Saifi received a warm welcome on his arrival in the city.

Agra. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आगरा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अशफाक सैफी का जोरदार स्वागत किया। उनके आगमन को लेकर सुबह से ही उनके समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ होटल रमाडा पहुँच गए। रमाडा होटल पर पहुँचते ही कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ नारेबाजी की और उनका स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। रमाडा पर स्वागत के बाद उनका क़ाफ़िला अपने निवास सत्यनगर जगदीशपुरा के लिए निकल गया। रास्ते में जेपी होटेल, अमर होटेल, प्रताप पुरा चौराहा, साई का तकिया, धाकरान आदि जगह उनका कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत से अशफाक शेफी उत्साहित नजर आए और सभी का आभार व्यक्त किया। सैफी ने सोमवार को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के तौर पर लखनऊ में पदग्रहण कर लिया है।

जगदीशपुरा क्षेत्र के निवासी अशफाक सैफी शुरू से बीजेपी से जुड़े हुए हैं। नब्बे के दशक में राममंदिर आंदोलन के दौरान संघ में शामिल होकर सैफी सुर्खियों में आए थे। इसके चलते मुस्लिम समुदाय के निशाने पर भी आ गए थे लेकिन न तो उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ा और न ही संघ से अपना प्रेम खत्म किया है। अशफाक सैफी राममंदिर आंदोलन के दौरान महज एक बार आरएसएस की शाखा लगाकर नजर में आए थे। इसके बाद बीजेपी से जुड़ गए और पार्टी ने उन्हें वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया था। अशफाक सैफी ने सियासी तौर पर फिर मुड़कर नहीं देखा और भाजपा की जिला एवं शहर स्तर की इकाई में सक्रिय रहे हैं। ऐसे में अब योगी सरकार ने अशफाक सैफी को यूपी अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन बनाकर उनकी पार्टी में मेहनत का इनाम दिया है।

नवनिर्वाचित अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा कि आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर जो सम्मान दिया है उससे वह काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी से जो सम्मान मिला है वो मेरा नहीं पार्टी के कार्यकर्ता का है।

अशफाक सैफी ने कहा कि भाजपा ने एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, मैं पूरी ईमानदारी और मेहनत से अल्पसंख्यक वर्ग के हितों की योजनाओं को मूर्त रूप देने का काम करूंगा। मैं अल्पसंख्यक वर्ग के विकास हेतु उनकी शिक्षा व लिए रोजगार की संभावनाओं पर काम करूंगा, जिससे शिक्षा के स्तर में पिछड़ रहे मुस्लिम समुदाय शिक्षित बने और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए आगे आये। इसके अलावा मुस्लिम हितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री अशोक पिप्पल, अवधेश रावत, इरफ़ान कुरेशी, कमरुद्दीन सैफ़ी, ज़मीलुद्दीन सैफ़ी, हाजी बबलू, ज़ायद सैफ़ी, इस्लाम अब्बास, फखरुद्दीन सैफ़ी, हाजी शकील, इमरान सैफ़ी, बिलाल उसमानी, रहीस सैफ़ी, इश्तियाक़ सैफ़ी, जैराम केम, मो साबिर सैफ़ी, वसीम सैफ़ी, सुहेल सैफ़ी, नवेद सैफ़ी, गजेंद्र पिप्पल, सतीश, असलम खान, जलालुद्दीन सैफ़ी, हाजी मुहम्मद सैफ़ी, मुक़ीमद्दीन सैफ़ी, ज़फ़र खान, मुनेंद्र जादोन, इकराम, मीडिया प्रभारी सुमित उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Related Articles