Home » दिनदहाड़े एत्मादपुर तहसील से स्टांप वेंडर का रुपयों से भरा बक्सा हुआ चोरी

दिनदहाड़े एत्मादपुर तहसील से स्टांप वेंडर का रुपयों से भरा बक्सा हुआ चोरी

by admin
Stamp Vendor stolen from Etmadpur tehsil in broad daylight

आगरा के एत्मादपुर तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक स्टांप वेंडर का रुपयों से भरा बक्सा लेकर अज्ञात चोर फरार हो गया। करीब ₹3.7 लाख रुपये से भरा बक्सा चोरी होने के बाद तहसील परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित स्टाम्प विक्रेता संतोष दीक्षित ने बताया कि कररीब चार बजे वे बगल के केबिन में हिसाब करने गए थे । जब बापस लौटे तो उनका बक्सा गायब था जिसमें करीब 3.70 लाख रुपये, गाड़ी के कागजाद व अन्य सामान था। इसकी सूचना उन्होंने थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पूछताछ की। आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। तो वहीं दिनदहाड़े घटना से तहसील परिसर के अधिवक्ताओं में हड़कम्प मचा हुआ है।

रिपोर्ट – पवन शर्मा

Related Articles