फतेहाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा बबलू कुमार ने बुधवार को थाना फतेहाबाद का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष, अभिलेखों के रख रखाव, मालखाने, आगंतुक रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। उनके साथ क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार भी मौजूद रहे।
एसएसपी बबलू कुमार ने एफआईआर रजिस्टर, आगंतुक पुस्तिका, हथियारों के रख रखाव आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई घर तथा थाना परिसर के पीछे गंदगी पर नाराजगी जताते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए और कंडम वाहनों की नीलामी के निर्देश भी दिए।

एसएसपी ने कहा कि शराब के 150 मुकदमों का माल रखा हुआ है, न्यायालय का आदेश प्राप्त कर उसको नष्ट करवाया जाएगा। थाने में रखी लकड़ी को वन विभाग को सौंपा जाएगा। 66 हिस्ट्री शीटर की सूची में से 3 की मौत हो चुकी है, इनके सभी कागजात भेजने के निर्देश दिए। थाने की बिल्डिंग का भी उन्होंने निरीक्षण किया तथा उसके रखरखाव का भी प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। थाना परिसर में साफ सफाई पर सीओ और इंस्पैक्टर की पीठ थपथपाई।