413
यूपी के मथुरा जिले के राया मांट रोड पर नगला अंबू के समीप एसएसपी की गाड़ी के आगे चल रही एस्कॉर्ट की गाड़ी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में नहर में गिर गई। इस घटना में एस्कॉर्ट में सवार सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार सुरीर क्षेत्र में एक गैस गोदाम से सिलेंडर चोरी होने की सूचना मिलने पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर उसके निरीक्षण के लिए जा रहे थे। नगला अंबू के समीप एस्कॉर्ट के सामने एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में एस्कॉर्ट की गाड़ी नहर में गिर गई। तुरंत ही एसएसपी ने की गाड़ी रुकवाई और पुलिसकर्मियों के साथ एस्कॉर्ट सवारों को बचाने में जुट गए।
एस्कॉर्ट गाड़ी में 4 सिपाही सवार थे। इस घटना में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि तीन सिपाही सकुशल बाहर निकल आये। घायल सिपाही को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।