Home » फर्जी सिम से कर रहे थे जासूसी, दो और आरोपी पुलिस गिरफ्त में

फर्जी सिम से कर रहे थे जासूसी, दो और आरोपी पुलिस गिरफ्त में

by admin
Spying with fake SIM, two more accused in police custody

फर्जी नाम और पते से सिम कार्ड खरीद कर जासूसी करने के मामले में दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस एटीएस के द्वारा तीन गिरफ्तार चीनी नागरिकों से पूछताछ की गई थी। उनसे पूछताछ में दो और नाम प्रकाश में आए थे। तीन गिरफ्तार चीनी नागरिकों के साथियों की जानकारियां जब गिरफ्तार आरोपियों से पता चलीं तो पुलिस टीम दबिश देने के लिए उनके ठिकानों पर पहुंची।

दरअसल उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन चीनी नागरिकों पर फर्जी नाम पते पर सिम लेकर जासूसी का आरोप लगाया गया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी तीन चीनी नागरिकों से पूछताछ करने के बाद की गई। एसटीएफ ने तेलंगना से प्रशांत पोटली और महाराष्ट्र के मुंब्रा ठाणे से अब्दुल रजाक को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के ठिकाने से तमाम देश विरोधी गतिविधियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर दोनों आरोपियों को लेकर लखनऊ पहुंच रही है।

इन आरोपियों के कब्जे से जो दस्तावेज बरामद किए गए हैं वे दस्तावेज देश विरोधी गतिविधियों को इंगित करते हैं, जिसके खिलाफ किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी और इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Comments are closed.