Home » आयुष्मान कार्ड बनाने को चलेगा विशेष अभियान, 26 दिसंबर से 10 जनवरी तक बनेंगे कार्ड

आयुष्मान कार्ड बनाने को चलेगा विशेष अभियान, 26 दिसंबर से 10 जनवरी तक बनेंगे कार्ड

by admin

आगरा. 23 दिसम्बंर 2023। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉ. अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में पात्र लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के उददेश्य से विशेष अभियान ’’आयुष्मान भवः’’ चलाया जाएगा।

योजना के नोडल अधिकारी डॉ. नंदन सिंह ने बताया कि लक्षित लाभार्थियों की वार्ड-वार सूची सरकारी राशन की दुकानों पर कोटेदारों को उपलब्ध करा दी जायेगी तथा स्थानीय आशाओं को भी उपलब्ध करा दी जायेगी, जिससे आयुष्मान योजना के छूटे हुये लाभार्थियों को आसानी से सूचित किया जा सके। उन्होंने बताया कि सभी योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु राशन कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है।

नोडल अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड कैम्प एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों, राशन डीलरों की दुकानों पर भी आयोजित किया जायेगा।

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। अतः हर लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिये सघन अभियान चलाया जा रहा है। पात्र लाभार्थियों से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना का लाभ लें।

Related Articles

Leave a Comment