Home » एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव के सामने रखा चैलेंज – ‘यदि ऐसा हुआ तो थूक कर चाट लूंगा, नहीं तो…’

एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव के सामने रखा चैलेंज – ‘यदि ऐसा हुआ तो थूक कर चाट लूंगा, नहीं तो…’

by admin
SP Singh Baghel put a challenge in front of Akhilesh Yadav - 'If this happens, I will spit and lick it, otherwise...'

आगरा। उत्तर प्रदेश विधानसभा की सबसे हॉट मानी जाने वाली करहल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को अनोखा चैलेंज दे दिया है, जिस से भाजपा प्रत्याशी के चारों ओर किरकिरी हो रही है। भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव में अपनी जमानत बचाने पर अखिलेश यादव को थूक कर चाटने का चैलेंज किया है, जो शर्मनाक है।

बता दें कि कुछ दिन पहले करहल में अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल की हार तो निश्चित है। वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे। इस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव को चैलेंज किया है कि “अगर मैंने जमानत बचा ली तो मैं तो थूकुंगा और अखिलेश यादव चाटेंगे और यदि मैं चुनाव में अपनी जमानत नहीं बचा पाया तो अखिलेश यादव थूकेंगे और मैं चाटूंगा।”

Related Articles