आगरा। जीआरपी कंट्रोल रूम के प्रभारी इंस्पेक्टर ललित त्यागी के लूट में शामिल होने और उनकी गिरफ्तारी होने के बाद से जीआरपी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जीआरपी इंस्पेक्टर ललित त्यागी, दो अन्य जीआरपी आरक्षियों के साथ अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद एसपी रेलवे अभिषेक यादव पत्रकारो से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी रेलवे ने जीआरपी इंस्पेक्टर ललित त्यागी और जीआरपी के दो आरक्षियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और उन्हें तुरंत निलंबित भी कर दिया गया। इतना ही नही इस पूरे मामले को लेकर सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
एसपी रेलवे अभिषेक यादव ने बताया कि सहारनपुर पुलिस ने इंस्पेक्टर के साथ दो आरक्षियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी सहारनपुर पुलिस ने जीआरपी को तुरंत दे दी और उनके संबंध के सभी सूचनाएं भी एकत्रित कर ले गए है।
एसपी रेलवे अभिषेक यादव ने बताया कि जिस दिन इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया उस दिन जीआरपी इंस्पेक्टर ललित त्यागी ने अपनी उपस्थिति यहाँ दर्ज कराई है जबकि टोल प्लाजा फुटेज के मुताबिक और लोगों के बयान पर वो लूट में शामिल हैं।
फिलहाल एसपी रेलवे ने इस मामले में गंभीर दिखाई दे रहे है। इस घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है और विभागीय कार्यवाही शुरु कर दी है।