Home » उन्नाव रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया धरना

उन्नाव रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया धरना

by admin

लखनऊ। उन्नाव की रेप पीडिता की बीती रात दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गयी। रेप पीड़िता की मौत के बाद प्रदेश में सियासी पारा एकाएक चढ़ गया है। मृत पीडिता को इंसाफ दिलाने के लिए सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानभवन के सामने धरने पर बैठ गए। अखिलेश यादव के धरने पर बैठ जाने से भाजपा में भी हड़कंप की स्थिति बन गयी। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति अपराधों में हो रही वृद्धि पर आक्रोश जताने के लिए अखिलेश यादव 11 बजे विधानभवन के सामने पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी के साथ धरने पर बैठ गए।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्नाव की घटना बेहद दुखद और निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि उन्नाव की बेटी जिंदा रहना चाहती थी, लेकिन डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी वह नहीं बच सकी। उसने अपने अपराधियो को सलाखों के पीछे पहुँचने के लिए खूब लड़ाई लड़ी लेकिन आरोपियों ने उसे जिंदा जला दिया। बीजेपी सरकार में यह पहली घटना नहीं है। लगातार आधी आबादी के प्रति बड़ती घटनाओ को लेकर बेतिया बीजेपी सरकार से न्याय मांग रही हैं।

अखिलेश यादव का कहना है कि एक तरफ भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है तो दूसरी ओर उसी के विधायक और नेता बेटियों के साथ दरिंदगी करते हैं। यह कैसी सरकार है। भाजपा सरकार दावा करती है कि उसकी सरकार में अपराध कम हो रहा है। बेटियां सुरक्षित हैं लेकिन जिस तरह से आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे साफ है कि यह सरकार पूरी तरह से विफल है।

अखिलेश यादव के विधानसभा के बाहर धरना देने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में सपा समर्थक वहां इकट्ठे हो गए। लगभग 1 घंटे तक अखिलेश यादव धरने पर बैठे और उसके बाद समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय की तरफ रवाना हो गए।

Related Articles