आगरा। थाना बसई अरेला परिसर का एसपी पूर्वी द्वारा अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया, जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में अधिकारी को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार सोमवार को एसपी पूर्वी आगरा सोमेंद्र सिंह मीणा थाना बसई अरेला परिसर का अर्धवार्षिक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। एसपी पूर्वी के निरीक्षण से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। एसपी पूर्वी द्वारा थाना परिसर में नव निर्मित इमारत को देखा, पुलिस कर्मियों के मैस रसोई सहित आवासों का निरीक्षण किया। परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था को देखा तो वहीं महिला डेस्क, महिला चौकी के साथ थाना कार्यालय के आगंतुक एवं आपराधिक रजिस्टरों को चैक किया गया। पुलिस हथियारों एवं माल खाने का निरीक्षण किया।

थानाध्यक्ष बसई अरेला तेजवीर सिंह एवं अन्य उप निरीक्षकों से थाने में दर्ज मुकदमों की लंबित विवेचनाओं एवं उनमें नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी ली। आपराधिक रजिस्टर में दर्ज अपराधियों के बारे में जानकारी भी ली और उन पर कार्रवाई करने के लिए कहा। वहीं थाना परिसर में पुलिस अधिकारी को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं।बता दें थाना परिसर में मौजूद थानाध्यक्ष एवं पुलिस कर्मियों को जल्द खामियों को सप्ताह भर के अंदर अधिकारी द्वारा दूर करने के जरूरी दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं।