Home » कृषि कानून वापस लेने पर सपा ने बांटी मिठाई, किसानों को पहनाई माला

कृषि कानून वापस लेने पर सपा ने बांटी मिठाई, किसानों को पहनाई माला

by admin
SP distributed sweets, garlanded farmers after withdrawing agricultural law

आगरा। केंन्द्र सरकार द्वारा किसानों के 3 कृषि कानून वापस लेने पर शुक्रवार को धौलपुर हाउस पर सपा महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन कुरैशी के नेर्तत्व में सपाइयों ने मिष्ठान वितरण किया और किसानों का माला पहना कर सम्मान किया। इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन कुरैशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने भूमिअधिग्रहण व काले क़ानूनों से ग़रीबों-किसानों को ठगना चाहा। बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन सपा की पूर्वांचल की विजय यात्रा में जनता के मिले अपार समर्थन से डरकर काले-क़ानून वापस ले लिए। यह किसानों की जीत है, गरीबों की जीत है, सपा की जीत है। भाजपा बताए कि सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सज़ा कब मिलेगी। हम 2022 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं।

इस मौके पर नारयण दास, राम दुलारे धाकरे, ज़ीशान निज़ाम, तनवीर अली, ईशान उद्दीन, विक्रम सिंह, रानू, नवाज़, रोहित बघेल अज़ीम एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles