Home » SP City ने ली Golf cart चालकों की क्लास, समझाया Trump visit के दौरान कैसे करना है बर्ताव

SP City ने ली Golf cart चालकों की क्लास, समझाया Trump visit के दौरान कैसे करना है बर्ताव

by admin

आगरा। मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार के लिए आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका प्रशासनिक अमला गोल्फ कार्ट से ताजमहल तक पहुंचेगा। इसको लेकर शनिवार सुबह ही एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ताजमहल पहुँच गए। ताजमहल के पास एसपी सिटी ने सभी गोल्फ कार्ट चालकों की क्लास ली और उन्हें गोल्फ कोर्ट संचालन को लेकर आवश्‍यक सुझाव दिए।

एसपी सिटी की गोल्फ कोर्ट चालकों की क्लास का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तकरीबन डेढ़ से दो मिनट के वीडियो में एसपी सिटी गोल्फ कोर्ट के चालकों को यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका पूरा प्रशासनिक अमला गोल्फ कोर्ट से ताजमहल तक जाएगा तो उन्हें गोल्फ कोर्ट को किस तरह से चलानी है।

आपको बताते चले कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीस्ट गाड़ी से ताज पूर्वी गेट तक नहीं जाएंगे। बल्कि एयरफोर्स स्टेशन से ट्रंप परिवार के साथ होटल अमर विलास पहुंचेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होटल अमर विलास से ताज पूर्वी गेट तक जाने के लिए पांच मिनट के भीतर गोल्फ कार्ट में सवार होंगे। ट्रंप के काफिले में 15 गोल्फ कार्ट होंगी। इन सभी गोल्फ कार्ट की अमेरिकी टीम हर दिन जांच कर रही है। इनकी बैटरी से लेकर अन्य उपकरण को बदलवाया जा रहा है। ताजमहल के पूर्वी गेट तक बीस्ट गाड़ी नहीं जा सकती है।

एसपी सिटी इस वीडियो में सभी गोल्फ कोर्ट के चालकों को यह भी समझा रहे हैं कि सभी का आइडेंटिफिकेशन भी होगा और आई कार्ड भी मिलेंगे जिससे डोनाल्ड ट्रंप के विजिट के दौरान उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो।

Related Articles