Agra. हरीपर्वत पुलिस कार्यालय में कुछ लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। यह लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे और इन सब के हाथों में मोबाइल थे और उन मोबाइल पर उंगलियां भी तेजी के साथ चल रही थीं।हाथों में मोबाइल देख उनके चेहरे पर अलग ही खुशी नज़र आ रही थी। आपको बताते चलें कि इन लोगों का मोबाइल कुछ दिनों पहले चोरी हो गए थे, लेकिन पुलिस ने इन सब के मोबाइल ढूंढ कर इन्हें वापस कर दिए हैं,जिससे ये सभी लोग काफी उत्साहित हैं।

खोया पाया अभियान के तहत लौटाए मोबाइल:-
मोबाइल को लेकर आगरा पुलिस ने खोया पाया एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस पूरे महीने उन लोगों के मोबाइल रिकवर करती है जिन्होंने अपने मोबाइल के खोने या फिर चोरी होने का प्रार्थना पत्र दिया होता है। वहीं जो मुकदमा नहीं कराना चाहते ऐसे लोगों के प्रार्थना पत्र स्वीकार करके पुलिस उन सभी के मोबाइल को अपने आईटी सेल की मदद से ढूंढ निकालती है और उन्हें फिर बरामद कर फोन कर मालिक को देती है।

55 लोगों को लौटाए उनके मोबाइल:-
एसपी सिटी विकास कुमार ने बुधवार को खोया पाया अभियान के अंतर्गत 55 लोगों के मोबाइल उन्हें लौटाए।उन्होंने बताया कि जिन लोगों के मोबाइल बरामद हो जाते हैं उन्हें कार्यालय बुलाया जाता है और उनकी रसीद और पहचान पत्र देखकर उन्हें उनके मोबाइल वापस किए जाते हैं।
मोबाइल पाने के बाद पुलिस को दिया धन्यवाद:-
अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर लोग काफी उत्साहित नजर आए और इसके लिए उन्होंने आगरा पुलिस को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। उनका कहना था कि आजकल पूरी जिंदगी मोबाइल पर टिकी है। मोबाइल में कुछ ऐसी चीजें भी मौजूद रहती हैं जो उनके जीवन से जुड़ी होती है। ऐसे में अगर मोबाइल किसी और के हाथ लग जाए तो उनकी जिंदगी भी बर्बाद हो सकती है लेकिन आगरा पुलिस ने उनके मोबाइल लौटाकर मानो उनकी जिंदगी ही लौटा दी है इसके लिए आगरा पुलिस का आभार और धन्यवाद है।