आगरा। आगरा के एक सपा प्रत्याशी अभी तक बसपा प्रेम को भुला नहीं पाए हैं। ग्रामीणों से जनसंपर्क के दौरान सपा प्रत्याशी का बसपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को डालकर ठहाके ले रहे हैं। सपा प्रत्याशी के 17 सेकेंड के इस वीडियो ने आफत खड़ी कर दी है।
मधुसूदन शर्मा आगरा की बाह विधानसभा से सपा प्रत्याशी हैं। इससे पहले वह बहुजन समाजवादी पार्टी से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। कुछ महीने पहले ही उन्होंने बसपा को छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। चुनाव के समय अपने विधानसभा के गांव में जनसंपर्क के दौरान मधुसूदन शर्मा ने बसपा के निशान पर बटन दबाने के लोगों से अपील कर डाली। हालांकि उनके साथियों ने टोका तो बाद में इसे सुधारा गया। लेकिन 17 सेकंड का बसपा के पक्ष में वोट मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग ठहाके ले रहे हैं कि सपा प्रत्याशी का बसपा प्रेम अभी कम नहीं हो पाया है।