आगरा। पुष्पा स्टाइल में कर रहे थे गांजे की तस्करी, मुठभेड़ के बाद दो करोड़ का माल बरामद।
बदमाश के पैर में लगी गोली
‘पुष्पा’ फिल्म देखकर गांजा तस्करों ने तस्करी का नया तरीका अपनाया। टैंकर के अंदर छुपा कर गांजा ले जाते समय बदमाशों की सिकंदरा पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 15000 के इनामी बदमाश की गोली लगी है।
15 हजार के इनामी समेत तीन गिरफ्तार
थाना सिकंदरा पुलिस और स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 15000 के इनामी सहित तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 15000 का इनामी बदमाश विराट सिंह घायल हुआ है। टैंकर के अंदर से पुलिस ने करीब 1800 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये है।
पुष्पा फिल्म देख कर बनाई प्लानिंग
पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि ट्रक में गांजा ले जाते समय अक्सर पुलिस दबोच लेती थी। इसलिए उन्होंने पुष्पा फिल्म देख कर टैंकर के अंदर चेंबर में गांजा तस्करी करने का प्लान बनाया, लेकिन पुलिस की सजगता से सप्लाई होने से पहले करोड़ों का गांजा पकड़ा गया।

इनकी रही अहम भूमिका
मुठभेड़ के दौरान गांजा तस्करों को दबोचने में प्रमुख रूप से थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही, स्वाट प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, एसआई अरुण भाटी, एसआई देवव्रत पांडे, एसआई सत्येंद्र कुमार, एसआई अनुज कुमार, रविंद्र कुमार, भूरा सिंह, राकेश कुमार, कुलदीप कुमार रहे शामिल।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF