618
आगरा। कस्बा फतेहाबाद के बाग कॉलोनी में रविवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब कॉलोनी में खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गयी और बाइक धूं धूंकर जलने लगी। बाइक में आग लगी देख लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग ने बाइक को अपने आगोश में ले लिया और बाइक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
घटना फतेहाबाद के बाग कॉलोनी की है। इसी कॉलोनी में एक मकान के बाहर एक बाइक खड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक से बाइक में से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते बाइक से तेज लपटें निकलने लगी। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तब तक बाइक का इंजन, टंकी, गद्दी आदि पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में बाइक के बाहर खड़े रहने से यह घटना हुई है।