Home » हॉटमिक्स प्लांट से निकलने वाला धुआं ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के लिए बना नासूर, शिकायत के बावजूद अधिकारी मौन

हॉटमिक्स प्लांट से निकलने वाला धुआं ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के लिए बना नासूर, शिकायत के बावजूद अधिकारी मौन

by pawan sharma

आगरा। जनपद के पिढौरा थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुरा पर पूजा स्कूल के पास एक हॉट मिक्स प्लांट नियमों को ताक पर रख चल रहा है जिससे निकलने वाला जहरीला धुआं ग्रामीणों के लिए आफत बना हुआ है और ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है।

हॉट मिक्स प्लांट से जहरीले धुंये से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार हॉट मिक्स प्लांट, ईट भट्टे आदि गांव के पास नहीं होने चाहिए जबकि सार्वजनिक क्षेत्र में इस हॉट मिक्स प्लांट को लगाया गया है। इसके धुंए से ग्रामीणों का दम घुट रहा है। इस हॉट मिक्स प्लांट के पास पूजा पब्लिक स्कूल और शांति निकेतन स्कूल है। प्लांट से निकलने वाला धुँआ स्कूल में पड़ने वाले बच्चों को दिक्कते हो रही है। इसकी सूचना से कई बार प्रशासन से की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।

ग्रामीणों का कहना है प्लांट से निकलने वाला धुआं गांव की आवो हवा को प्रदूषित कर रहा है। एक तरफ सरकार लोगो को स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ हवा देने का प्रयास कर रही है तो वही स्थानीय प्रशासन नियमो को ताक पर रखकर हॉट मिक्स प्लांट चलवा कर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि शासन प्रशासन नियम के अनुसार प्लांट को चलाया जाए ताकि जहरीले धुएं के साथ प्रदूषण से लोग बच सकें।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी बाह से की थी लेकिन उनका कहना था कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है और संबंधित विभाग से शिकायत करने की बात कही। सभी ग्रामीणवासी जल्द ही संबंधित विभाग और अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment