Home » अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन की राह में झुग्गियां बनी रोड़ा, मेट्रो अधिकारी ने आगरा डीएम को लिखा ये पत्र

अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन की राह में झुग्गियां बनी रोड़ा, मेट्रो अधिकारी ने आगरा डीएम को लिखा ये पत्र

by admin
Slums became an obstacle in the way of underground metro station, metro officer wrote this letter to Agra DM

आगरा। जामा मस्जिद अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन की राह में 100 अवैध झुग्गियां रोड़ा बन गई हैं। रक्षा विभाग की भूमि पर बनी इन झुग्गियों के कारण काम शुरू नहीं हो सका है। मेट्रो के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर ने जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह को अतिक्रमण हटवाने के लिए पत्र लिखा है। अवैध झुग्गियों के अलावा यहां सड़क पर हुए अतिक्रमण भी चुनौती बने हुए हैं।

ताजमहल से आरबीएस कॉलेज तक सात अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशनों के लिए खोदाई शुरू होनी है। 1820 करोड़ की लागत से काम होगा। पहले चरण में ताजमहल, आगरा किला व जामा मस्जिद अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनने हैं। इनमें ताजमहल स्टेशन के लिए शाहजहां गार्डन और आगरा किला स्टेशन के लिए किला के सामने रक्षा विभाग की भूमि पर मिट्टी की जांच शुरू हो गई है। दोनों स्टेशन पर 142 नमूनों की जांच होगी।

इधर, जामा मस्जिद स्टेशन रामलीला मैदान के सामने बनेगा। यहां कुछ हिस्से में मिट्टी की सैपलिंग की गई है, परंतु 71 सैंपल की जांच के लिए प्रस्तावित भूमि की बैरिकेडिंग होगी। यहां 100 से अधिक झुग्गियां बाधा बन गई हैं। झुग्गियों के कारण प्रस्तावित स्थल की बैरिकेडिंग नहीं हो सकी। मिट्टी के नमूने भी पूरे नहीं भरे जा सके हैं।

प्राथमिकता कॉरिडोर में शामिल है ये क्षेत्र

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सुभाष चंद्र ने आगरा किला के सामने रामलीला मैदान के पास बनी 100 से अधिक झुग्गियों व अतिक्रमण को हटाने की मांग जिलाधिकारी से की है। यह क्षेत्र प्राथमिकता कॉरिडोर में शामिल है। उन्होंने कहा अतिक्रमण हटने के बाद ही काम शुरू हो सकेगा। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने इस संबंध में एडीएम प्रशासन को अतिक्रमण के संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

झुग्गियां हटाने पर हो चुका है बवाल

छावनी परिषद और प्रशासन की जमीन पर बनी इन झुग्गियों को हटाने को लेकर 2019 में बवाल हो चुका है। तब रक्षा विभाग ने अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के लिए अभियान चलाया था। झुग्गियां हटाने के दौरान क्षेत्रीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। ऐसे में जिला प्रशासन के लिए झुग्गियां हटाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

Related Articles