Home » नींद की झपकी आने से रेलवे क्रॉसिंग के पास पुल से टकराई मैक्स, चालक केबिन में फंसा ड्राइवर

नींद की झपकी आने से रेलवे क्रॉसिंग के पास पुल से टकराई मैक्स, चालक केबिन में फंसा ड्राइवर

by admin
Sleeping naps Max collides with bridge near railway crossing, driver trapped in driver cabin

Agra. आगरा बाह मार्ग पर चौंसिगी रेलवे लाइन क्रॉसिंग पुल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक से मुर्गियों से भरी हुई मैक्स गाड़ी पुल के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैक्स गाड़ी के चालक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उस में फंस गया। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बामुश्किल मैक्स गाड़ी के चालक को बाहर निकाला गया और सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। बताया जाता है कि मुर्गियों से भरी हुई मैक्स गाड़ी आगरा से बाहर की ओर जा रही थी। चौंसिगी रेलवे लाइन क्रॉसिंग पुल के पास मुर्गियों से भरी गाड़ी अचानक अनियंत्रित हुई और पुल के डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी का आगे का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक भी उस में फंस गया। यह हादसा देखकर लोगों ने इसकी घटना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई चालक केबिन में बुरी तरह से फंसे हुए चालक को केबिन काटकर निकाला गया। पुलिस ने घायल अवस्था में चालक को बहा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

गाड़ी के चालक ने बताया कि वह आगरा से मुर्गियों से भरी हुई मैक्स गाड़ी को बाहर लेकर जा रहा था अचानक से पुल के पास उसको नींद की झपकी लगी और गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से जा टकराई।फिलहाल पुलिस ने ट्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त मैक्स गाड़ी को वहां से हटवा दिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles