आगरा। वाहन चोरी की बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले के कप्तान की ओर से मिले निर्देश के बाद थाना पुलिस सक्रिय नजर आ रही है। गुरुवार को सिकंदरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने दोनो चोर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है और इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए है।
क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि सूर स्मारक के सामने दो वाहन चोर खड़े हैं जो आम व्यक्ति बनकर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की जुगत में लगे है। मुखबिर खास की सूचना पर घेराबन्दी की गई। पुलिस को देखकर वाहन चोर भागने लगे तो पुलिस को आवश्यक बल का भी प्रयोग करना पड़ा और दोनो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए वाहन चोर रवि पुत्र रघुनाथ नि0 हंसपुरा थाना बसई जगनेर और उमेश सिंह पुत्र सोवरन सिंह नि0 मांगरोल गुर्जर थाना सिकंदरा के निवासी है। दोनो चोरों की निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों सिकंदरा थाने में मोटरसाइकिल चोरी के कई मुकदमे दर्ज किए गए थे। बरामद हुई मोटरसाइकिल में वो भी शामिल है। शातिर वाहन चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।