- श्रीखाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी में दस दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव संपन्न
- सोमवार को सुबह श्याम बाबा भक्तों संग खेलेंगे जयपुर से मंगाए गए गुलाल के गोटों संग होली
- उड़ेगा अबीर, गुलाल और इत्र, ठंडाई का अर्पित होगा प्रसाद, हजारों भक्त लेंगे भक्ति की होली का आनंद
आगरा। भक्ति की कलियां खिल उठीं जब सराबोर हुए श्याम बाबा की आस्था के फूलों की पंखुड़ियों से। गेंदा, गुलाब, चंपा, चमेली… कोई फूल बाकि न था जिसकी न खेली गयी होली।
जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में होलिका दहन के दिन फूलों की होली संग समापन हुआ श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव का।
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित महोत्सव में रंग बिरंगे फूलों की कलियों से श्रंगारित श्याम बाबा संग भक्तों ने जमकर अबीर, इत्र और फूलों की होली खेली। आज ब्रज में होली रे रसिया… जैसे फाग के गीतों को अनूप गोयल ने स्वर दिए तो भक्तों के कदम थामे से न थमे। श्याम बाबा की भक्ति में झूमते हुए सभी भक्त होली की मंगल कामना कर रहे थे और झोली फैलाए आशीष के सुमनों को एकत्रित कर रहे थे।
दिन विशेष की श्रंगार सेवा गोपाल अग्रवाल द्वारा और फूलों की होली की सेवा श्रीश्याम सेवक परिवार समिति की ओर से की गयी। श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से महोत्सव में विशेष सेवा देने के लिए अजय कुमार गर्ग अवागढ़ का अभिनंदन किया गया।
अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि धुलेंडी पर सोमवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ठाकुर जी भक्तों संग गुलाल के गोटों से होली खेलेंगे। गुलाल के गोटे विशेष रूप से जयपुर से मंगवाए गए हैं। जयपुर राजघराने में विगत 400 वर्षों से गुलाल के गोटों से होली खेलने की परंपरा चली आ रही है। इसके अलावा 4 से 5 कुंतल गुलाल और इत्र से होली खेली जाएगी। ठंडाई और कचैड़ी की प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, श्री श्याम सेवक परिवार समिति के अनूप, आकाश, पंकज, विपिन, राजेश जैसवाल, अमित गोयल, कन्हैया लाल अग्रवाल, विपिन बंसल आदि उपस्थित रहे।