आगरा। लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। सुबह सात बजे से ही आगरा जिले की दोनों लोकसभा सीट के साथ मथुरा और दूसरे चरण की सभी सीटो पर मतदान शुरु हो गया। मतदान सुबह 7 बजे से शुरु होना था लेकिन अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्साहित मतदाता सुबह 6:30 बजे ही मतदान स्थल पहुँच गए। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके इसके लिए मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
सुबह सात बजे शुरू हुये मतदान में पहली बार सबसे पहले वोट डालने की मतदाताओं में होड़ दिखाई दी। अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुँच रहे मतदाताओं को कहीं मौसम की मार झेलनी पड़ रही थी जिसका असर ग्रामीण क्षेत्रो में दिख। बीतीरात मुसलाधार बारिश के कारण जलभराव की स्थिति देखने को मिली जिससे मतदाता मुश्किल से मतदान स्थल पहुँच सके। कहीं देरी से मतदान शुरु होने और वोट मशीन की खराब होने की सूचना भी मिली जिसके कारण मतदाताओ ने हंगामा भी काटा। मतदान करके लौटे सबसे ज्यादा उत्साह युवा वोटरों में दिखा और देश की सरकार बनाने में योगदान करने की बात कही।
बूथ पर तैनात एजेंटों का कहना था कि वोटरों में उत्साह है। सुबह से ही वोटरों की बूथ पर लंबी लंबी लाइन लगी हुई है। मतदाताओं को मतदान करने के लिए जरूरी जानकारी भी दी जा रही है। सुबह 10 बजे तक आगरा में 11 फीसदी जबकि फतेहपुर सीकरी में 9 फीसदी मतदान हो चुका है।
आगरा शहर की सुरक्षित सीट पर वोट डालकर लौट रहे कुछ बुजुर्ग मतदाताओं का कहना था कि ईस चुनाव में सबकी निगाह इस समय फतेहपुर सीकरी सीट पर है। क्योंकि उस सीट पर एक सीने स्टार है तो दूसरा वो प्रत्याशी है जो कई बार चुनाव लड़ चुका है लेकिन भाग्य ने उसका कभी साथ नही दिया। इन दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में खूब दम दिखाया। राज बब्बर ने तो तीन राष्ट्रीय नेताओं की चुनावी रैली तक आगरा में करा दी तो वही राजकुमार चाहर के समर्थन में प्रदेश के मुखिया और देश के गृह मंत्री तक रैलियां कर गए। लेकिन अब देखना होगा कि मतदाता किस को अपना सेवक बनाते है।