Home » बकरियों को बचाने के लिए कुत्ते मारने को बुलवाए शूटर

बकरियों को बचाने के लिए कुत्ते मारने को बुलवाए शूटर

by admin
Shooters called to kill dogs to save goats

जयपुर। बकरियों को बचाने को कुत्ते मारने को बुलवाए शूटर। तीन कुत्तों की मौत, एक अस्पताल में भर्ती।

मामला जयपुर के बेनाड़ का है। गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को अंदेशा था कि गांव में घूमने वाले कुत्ते उसकी बकरियों को शिकार बना सकते हैं। इसके चलते उसने शूटर से संपर्क किया। बुधवार को वहां के लोगों ने बताया कि दोपहर को गोली चलने की आवाज सुनी। जब वह मौके पर आए तो देखा कि एक कुत्ता लहूलुहान है। जानकारी पर हेल्प इन सफरिंग एनजीओ के कार्यकर्ता पहुंचे। उसे डॉग्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीन कुत्तों की बॉडी मिली
इसके बाद अलग—अलग जगहों से तीन कुत्तों की बॉडी मिली है। बताया जा रहा है कि शूटर ने दूर से ही किसी हथियार से उनको निशाना बनाया। कुत्तों की बॉडी से छर्रे मिले हैं।

एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, हरमाड़ा थानाधिकारी मांगीलला विश्नोई ने बताया कि तीन डॉग्स की डेड बॉडी मिली है। शुरुआती जांच में गोलियों के छर्रे मिले हैं। बुधवार रात को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आज गुरुवार को डॉग्स का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles