Home » एक अगस्त से लागू होंगे जिले में नए सर्किल रेट, सर्वे के बाद प्रस्ताव तैयार

एक अगस्त से लागू होंगे जिले में नए सर्किल रेट, सर्वे के बाद प्रस्ताव तैयार

by admin
New circle rates in the district will be applicable from August 1, proposal ready after survey

आगरा। एक अगस्त से लागू होंगे जिले में नए सर्किल रेट, सर्वे के बाद प्रस्ताव तैयार। खामियों को मंगलवार तक दूर करने के निर्देश। जनप्रतिनिधियों से मांगे सुझाव।

आगरा जिले में एक अगस्त से नए सर्किल रेट लागू होंगे। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। गुरुवार को एडीएम फाइनेंस यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट पर बैठक आयोजित की गई। तहसीलदारों, सब रजिस्ट्रारों द्वारा सर्वे कर तैयार किए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। साथ ही इन प्रस्तावों में जो भी खामियां रह गई हैं, उन्हें मंगलवार तक दूर करने को कहा गया है। उधर, जिले में पांच साल बाद सर्किल रेट बढ़ाए जाने की तैयारी है। 

डीएम ने कराया है सर्वे
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह के निर्देश पर सर्किल रेट को लेकर सर्वे कराया गया है। इसमें कॉलोनियों, मोहल्ले, बस्तियों, अपार्टमेंटों के अलावा कृषि भूमि आदि का गांव-गांव सर्वे कराया गया है। कॉलोनियों में सड़क कितनी चौड़ी है, कितनी कॉलोनियां व अपार्टमेंट नए बनें हैं, उनमें लोग रह रहे हैं, उनका भी सर्वे कराया गया है।

15 जून के बाद मांगी जाएंगी आपत्तियां
सहायक महानिरीक्षक निबंधन एसके सिंह ने बताया कि नई सर्किल रेट को लेकर तैयारियां चल रही है। सर्किल रेट को लेकर तैयार प्रस्तावों में जो भी खामियां रह गई हैं, उन्हें मंगलवार तक दूर करने को कहा है। 15 जून के बाद आपत्तियां आदि मांगी जाएगी।

मांगे गए हैं सुझाव
अभी जनप्रतिनिधियों, वकीलों आदि से सुझाव मांगे गए हैं। उधर, एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव का कहना है कि इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव संबंधित तहसील के एसडीएम व उपनिबंधक कार्यालय में जमा करा सकते हैं। वहीं सदर तहसील बार एसोसिएशन व दस्तावेज लेखक संघ के साथ भी सर्किल रेट को लेकर बैठक की है। वकीलों ने जल्द सुझाव देने की बात कही है। इसके बाद रेट लिस्ट पर लेकर आपत्तियां मांगी जाएगी।

Related Articles